शारदा विश्वविद्यालयः मस्ती और उत्साह से भरा कल्चरल फेस्ट का पहला दिन

विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाई अपनी प्रतिभा
जहां रंगोली सजाई, वहीं कलात्मक क्षमताओं का किया प्रदर्शन
आगरा। शारदा विश्वविद्यालय आगरा में क्रूज कल्चरल फेस्ट के पहले दिन मस्ती और उत्साह से भरा रहा। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। विश्व विद्यालय के कुलाधिपति पीके. गुप्ता और उप-कुलाधिपति वाई.के. गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।
शारदा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) जयंती रंजन के नेतृत्व में आयोजित क्रूज-2025 का पहले दिन विद्यार्थियों के लिए मस्ती, प्रतिभा और उत्साह से भरा रहा। कार्यक्रम की शुरूआत वास्तुकला भवन में रंगोली प्रतियोगिता से हुई। छात्र-छात्राओं ने सुंदर, आकर्षक रंगोली सजाईं। वहीं वॉल पेंटिंग में प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
फोटोग्राफी प्रेमियों ने शटर मैजिक में अद्भुत पलों को कैप्चर किया। जबकि ग्राउंड में ऑब्स्टेकल रेस ने छात्रों की ताकत और गति को चुनौती दी। एक रीड-ए-थॉन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को पढ़ने का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जबकि बास्केटबॉल टूर्नामेंट में खिलाडियों ने टीम वर्क और प्रतिस्पर्धी भावना को प्रदर्शित किया। प्रतिस्पर्धाओं में विजेता टीमों को कुलपति ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर कार्यवाहक रजिस्टर डॉ. प्रवीण तिवारी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. (डॉ.) शैलेंद्र सिंह, मीडिया एंड पब्लीसिटी प्रमुख डीन प्रो. (डॉ.) उमेश कुमार शर्मा, प्रो. (डॉ.) पीके सिंह, आनंदिता चैहान आदि उपस्थित रहे।