ग्रेपलिंग में आगरा के खिलाडियों ने लहराया परचम

0

ज्योतिबा फुले रुहेलखंड में हुई अखिल भारतीय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता

ग्रेपलिंग में डाॅ. भीमराव आम्बेडकर विवि के खिलाडियों ने जीते पांच पदक

आगरा। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर महाविद्यालय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया।

18 से 22 फरवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम दिखाते हुए शानदार जीत दर्ज करते हुए पांच पद को अपने नाम किये। खिलाड़ियों की सफलता पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर अंशु रानी ने खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी। प्रतियोगिता में धर्मवीर धनगर, प्रशांत पचैरी कर्मवीर धनगर, अखिलेश और मेघ सिंह ने पदक प्राप्त किए। ग्रेपलिंग खेल की जानकारी देते हुए खेलकूद विभाग के निर्देशक डॉ. अखिलेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि यह एक तरह की कुश्ती है जो मार्शल आर्ट का ही एक हिस्सा है। इसमें किसी तरह के प्रहार या यंत्र का प्रयोग नहीं होता। इसमें प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को जमीन पर गिराकर नियंत्रण में रखा जाता है। ग्रेपलिंग की कला मार्शल आर्ट में दिखाई देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *