नो हेलमेट नो पेट्रोल का सख्ती से किया जाए पालन

अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
सभी पेट्रोल पम्पों पर नो हेलमेट नो फ्यूल नीति को प्रभावी रूप से लागू करने के दिए गए निर्देश
आदेशों का पालन न करने वाले पम्पों पर की जाएगी कार्यवाही, कार्यालयों में प्रवेश पर लगेगी रोक
हेलमेट, सीटबेल्ट, मोबाइल फोन, इयर फोन का प्रयोग, नशे में व गलत दिशा में वाहन चालन, ओवरस्पीड, स्टंटिंग के विरुद्ध वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलम्बन की कार्यवाही के दिये निर्देश।
आगरा। सडक हादसों में बढती हताहतों की संख्या को देखते हुए नो हेलमेट नो पेट्रोल के आदेशों का पालन कराने के लिए प्रशासन सख्त हो गया। अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर के सभी पेट्रोल पम्पों पर नो हेलमेट नो फ्यूल के नियमों पालन सख्ती से कराने के निर्देश दिए गए। आदेशों के उल्लंघन पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जनपद में बढ़ते सडक हादसे और उसमें होने वाली मौतों में कमी लाये जाने के लिए जनपद के सभी स्टेक होल्डर्स को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। जिले भर में सभी पेट्रोल पम्पों पर नो हेलमेट नो फ्यूल नीति को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिये गये। पुलिस और परिवहन विभाग को आदेशों का पालन न करने वाले पेट्रोल पम्प पर कार्यवाही के निर्देश भी दिये गये। बैठक में बताया गया कि जनपद के सभी शासकीय और अर्ध शासकीय कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी जो दोपहिया वाहन से कार्यालय आते हैं, वे हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें और उनके साथ यात्रा करने वाले सहयात्री (पिलियन राइडर) के लिये भी हेलमेट जरूरी है। यही नहीं जो अधिकारी और कर्मचारी चारपहिया वाहन से कार्यालय आते हैं वे वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें और अन्य सभी सह यात्रियों के लिये भी सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है। कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी द्वारा हेलमेट और सीट बेल्ट के अनुपालन की जांच करने पर यदि उक्त निर्देशों का उल्लंघन पाया जाता है तो कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगायी जायेगी। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालें अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही पर विचार किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा हेलमेट, सीटबेल्ट, मोबाइल फोन, इयर फोन का प्रयोग, नशे में व गलत दिशा में वाहन चालन, ओवरस्पीड, स्टंटिंग के विरुद्ध परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा चालान की कार्यवाही करते हुए वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलम्बन की कार्यवाही बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही चिकित्सा विभाग को गुड सेमेरिटन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और शिक्षा विभाग द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा को चेतावनी निर्गत किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में परिवहन विभाग से आलोक कुमार, एआरटीओ (ई) आगरा, शिव कुमार मिश्र, अमित वर्मा, श्री शारदा कुमार मिश्र, पीटीओ, लोक निर्माण विभाग से जीके वाष्र्णेय, आरएस वर्मा, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, पुलिस विभाग से संजीव कुमार गौतम, यातायात निरीक्षक कृष्ण कुमार, उपनिरीक्षक यातायात, चिकित्सा विभाग से डाॅ. एसके राहुल, डिप्टी सीएमओ डाॅ. अजय यादव सौरभ अग्रवाल, स्मार्ट सिटी आगरा और स्टाक होल्डर्स के पदाधिकारी मौजूद रहे।