तेजस और मार्कोस कमांडो की टीमें फाइनल में पहुंची

0

कैप्टन शुभम गुप्ता ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गए दो मैच

तेजस ने गरुण कमांडो को और मार्कोस ने पैरा कमांडो को दी शिकस्त

आगरा। सेंट जाॅन्स मैदान पर दो दिवसीय कैप्टन शुभम गुप्ता ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले गए। उद्घाटन मैच में तेजस टीम ने गरुण कमांडो को छह विकेट से शिकस्त दी। वहीं दूसरे मैच में मार्कोस कमांडो ने पैरा कमांडो को तीन विकेट से परास्त किया। रविवार को फाइनल मुकाबला तेजस और मर्कोस के बीच खेला जाएगा।

गरूण कमांडो ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में 7 विकेट नुकसान पर 166 रन बनाए। उसकी ओर से उदित सिंह ने 50 रन और विक्की बाबा 34 रन बनाए। तेजस की टीम से लक्की उपाध्याय ने 2 विकेट चटकायें। जबाब मे खेलने उतरी तेजस की टीम ने रवि चैधरी 45 रन व सुमित धक्कड़ 35 रनों की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 19.3 ओवर मे 168 बना कर 6 विकेट से मैच जीत लिया। गरूण कमांडो के उदित सिंह ने 2 विकेट लिए। धैर्य को मैन ऑफ द मैच का चुना गया। दूसरे मैच में पैरा कमांडो ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए 18 ओवर में महज 130 रनों पर ही सिमट गई। उसकी ओर से प्रशांत नेे 23 रन और डॉ. वीपी सिंह ने 18 रनों का योगदान दिया। मार्कोस कमांडो के धैर्य ने 5 और राहुल ने 3 विकेट झटके। पैरा कमांडो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मार्कोस कमांडो ने नितिन वर्मा के 27 और नीरज के 16 रन के योगदान से 7 विकेट के नुकसान पर 15.1 ओवर में 134 बना कर मैच जीत लिया। पैरा कमांडो के अब्बास अली और वीपी सिंह ने 3-3 विकेट झटके। नितिन वर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्द्घाटन डीसीपी सिटी सूरज राय, डीसीपी मुख्यालय सैयद अली अब्बास, जेल सुपरिटेंडेंट हरिओम शर्मा और डीजीसी क्राइम बंसन्त गुप्ता ने आकाश में तिरंगे गुब्बारे उड़ा कर किया। मैच की कमेंट्री नरेंद्र शर्मा, अंपायरिंग अतुल सोलंकी व असीम पाल और स्कोरिंग निखिल कुमार ने की। इस अवसर पर सचिव मनोज यादव, रूबी शर्मा, सनी मेहरा, विवेक भारद्वाज, दीपक अग्रवाल, अनुज लावनिया, अखिलेश भटनागर, प्रदीप तौमर, तपन अग्रवाल, ह्रदय नारायण चतुर्वेदी, प्रमोद सिंघल, रवि शिवहरे, राजेश गोयल आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *