नेताजी बोस की जयंती पर हुए खेलकूद

विवि के छलेसर परिसर में आयोजित की विभिन्न प्रतियोगिताएं
दौड, लम्बी कूद सहित अन्य खेलों में विद्यार्थियों ने दिखाए हाथ
आगरा। नेताजी सुभाष चंद बोस की 129वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंतर आवासीय प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्व विद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस परिसर छलेसर में कुलपति प्रो. आशू रानी ने नेताजी बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण और मां सरस्वती के चित्र पर फूल अर्पण कर किया। इस मौके पर कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहाकि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस परिसर को और अधिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। आयोजक डाॅ. अखिलेश चन्द्र सक्सैना ने बताया कि महिला-पुरुष सौ मीटर दौड, वाॅलीबाल, खो-खो, म्यूजीकल चेयर, हैंडबाॅल, लम्बी कूद आदि प्रतियोगिताओं मेंयूसीसी, पंडित दीनदयाल ग्राम विकास संस्थान, केएमआई, दाऊ दयाल, ललित कला, फार्मेसी विभाग, कृृषि विभाग और शारीरिक शिक्षा विभाग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का समापन विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश चंद्र सक्सेना ने किया। संचालन सचिन कुमार और डाॅ. श्वेतलाना ने किया। इस मौके पर डॉ. सिंधुजा चैहान, डॉ. महेश फौजदार, डॉ. उरदेव सिंह तोमर, डॉ. श्यामवीर चाहर, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. रवि शेखर, डॉ. एसके सिंह, डॉ. नरेंद्र प्रताप वर्मा, डॉ. कार्तिक तोमर, डॉ. रवि शंकर वर्मा और सत्यम आदि मौजूद रहे।
ये रहे परिणाम
100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में किशोर यादव प्रथम, उमेश कुमार द्वितीय और अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ महिला वर्ग में भावना यादव प्रथम और अर्चना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो पुरुष वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग छलेसर विजेता और यूसीसी खन्दारी उपविजेता रहा। खो-खो महिला वर्ग में नेताजी सुभाष चंद्र बोस परिसर प्रथम और पालीवाल परिसर द्वितीय स्थान पर रहा। वॉलीबाल पुरुष वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग छलेसर विजेता और फार्मेसी विभाग उपविजेता रहा। लम्बी कूद महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग, छलेसर की भावना यादव प्रथम, रजनी द्वितीय रिया तीसरे स्थान पर रहीं। लम्बीकूद पुरुष वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग छलेसर के मनीष यादव प्रथम, गौरव प्रजापति द्वितीय और आभिषेक कुमार तृतीय रहे। वॉलीबाल महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग छलेसर विजेता और केएमआई उपविजेता रहा।