वसुधैव कुटुंबकम निबंध में चित्र के साथ छात्र-छात्राओं ने दिया अपनी भावनाओं को आकार

0

आगरा/बाह। आगरा में होने वाली जी-20 समिट की जागरुकता के लिए शुक्रवार को एक साथ स्कूल कॉलेजों में वसुधैव कुटुंबकम विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बासौनी के रामसहाय वर्मा इंटर कॉलेज में मोनल सक्सेना के नेतृत्व में छात्राओं ने निबंध में चित्र के साथ ‌अपनी भावनाओं को आकार दिया। बाह के भदावर पीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ सुकेश यादव, आशाराम रामनिवास आदर्श इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य विनोद दीक्षित, हरप्रसाद राजाराम आदर्श इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अनिल गुप्ता, भदरौली के एमआर महाविद्यालय निदेशक बीके शर्मा, जैतपुर के सिद्धांतराज कॉलेज में निदेशक राजबहादुर शर्मा, जरार के आछेलाल रामनरायन आदर्श इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य उमेश सिसोदिया के अलावा परिषदीय विद्यालयों में निबंध और जी-20 समिट को लेकर छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *