संविधान रचियेता बाबा साहेब को किया नमन!

0

आप नेताओं ने अम्बेडकर पार्क जगदीशपुरा में चलाया सफाई अभियान

संविधान की प्रस्तावना पढ बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

आगरा। संविधान रचियेता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती से एक दिन पूर्व आम आदमी पार्टी द्वारा जगदीशपुरा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में सफाई अभियान चलाया गया।

आप नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पार्क की सफाई की गई। इसके बाद बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और फिर बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान गाया गया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉ. हिर्देश चैधरी ने कहाकि किसी भी समाज की परिकल्पना महिलाओं को अलग करके नहीं की जा सकती। बाबा साहब ने न सिर्फ संविधान की रचना की बल्कि समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम किया।

जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहाकि बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन दबे पिछड़े और गरीबों की सेवा और उत्थान में समर्पित करके तमाम सत्याग्रहों का नेतृत्व किया। बाबा साहब द्वारा महाड़ आंदोलन स्वाभिमान, समानता और न्याय के लिए पूरी भारतीय राजनीति के लिए मिसाल के रूप में पेश हुआ था। इस मौके पर आसिफ नवाब, ललित सहानी, मनोज राम, शानू कुरैशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *