डंपर में लगी आग, परिचालक जिन्दा जला

आगरा-ग्वालियर हाइवे पर तडके हुआ भीषण हादसा
कैंटर से हुई भिडंत के बाद डंपर में लगी भीषण आग
आगरा। तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर के बाद लगी आग में डंपर में परिचालक की जिन्दा जलकर मौत हो गई। जबकि चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। आगरा- ग्वालियर हाइवे पर सैयां बिजलीघर के पास मंगलवार तडके हुए दर्दनाक हादसे से अफरा- तफरी मच गई। आग की लपटों को देख हाइवे पर वाहनों के पहिए जहां के तहां थम गए।
मिली जानकारी के अनुसार सैंया थाना क्षेत्र में आगरा-ग्वालियर हाइवे पर बिजलीघर के पास मंगलवार तडके राजस्थान की ओर से आने वाले डंपर और कैंटर में भिडंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे डंपर को अपने आगोश में ले लिया। डंपर परिचालक आग की लपटों में फंस गया।
बताया गया कि सीट में पैर फंसने की वजह से वह बाहर नहीं निकल सका और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक निशांत पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गांव मोहरे मनिया धौलपुर है। डंपर चालक लोकेंद्र ने बताया कि निशांत सीखने के लिए गाड़ी चला रहा था। सैयां बिजलीघर के समीप आगे चल रहे कैंटर ने अचानक ब्रेक मार दिए। निशांत गाडी संभाल नहीं पाया और कैंटर से टकराने के बाद कैंटर में आग लग गई। हादसे के बाद हाइवे पर वाहनों की लाइन लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंची और आग पर काबू पाया। जिस डंपर में आग लगी उस पर आरएस उपाध्याय लिखा है।