आगरा में किसान के घर चोरों का धावा, 25 लाख का माल ले गए

0

कागारौल के गांव में हुई चोरी की बड़ी वारदात

नकदी और जेवर के साथ रायफल भी ले गए चोर

आगरा। कागारौल थाना क्षेत्र के मसेल्या गांव में एक किसान के घर में धावा बोल चोरों लाखों की नकदी और जेवरातों के साथ लाइसेंसी राइफल भी पार कर ले गए। घटना की जानकारी से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने भी घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए। श्वान दल को भी मौके पर बुलाया गया। किसान के अनुसार आठ लाख नकद और 15 लाख के जेवरात सहित करीब 25 लाख का माल ले गए।

चोरी की वारदात मसेल्या निवासी सुभाष चंद पुत्र प्रेम सिंह के घर बीती रात को एक से तीन बजे के बीच हुई।घर में पति-पत्नी दूसरे कमरे में सोये हुए थे। चोर पीड़ित के घर में दीवार पर चढ़कर घुसे। इत्मिनान से चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला। चोर घर के संदूक में रखे नकदी और सोने-चांदी के जेवरातों के अलावा लाइसेंसी रायफल लेकर सीढ़ियों के रास्ते छत से होकर घर के पीछे खेत से होकर भाग निकले। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब परिजन सोकर उठे।घर में सामान बिखरा देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। चोरी की वारदात से गांव में हडकम्प मच गया। सूचना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित चन्द्रवीर ने बताया कि वे चार भाई हैं। वह अपनी पत्नी के साथ घर में अकेले रहते हैं। बड़े भाई जुगेंद्र सिंह दुधाधारी स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में लेक्चरर हैं। एक भाई सोलर पैनल की ठेकदारी करतें हैं। तीसरे नम्बर के भाई एसबीआई बैंक में ब्रांच मैनेजर हैं। मौके पर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। श्वान दल को भी बुलाया गया, लेकिन वह भी चोरी के बारे में कोई सुराग नहीं दे सका। थाना प्रभारी कागारौल ने बताया कि पुलिस जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *