लखनऊ में चांद दिखा, प्रदेश भर में ईद सोमवार को

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने दी प्रदेशवासियों को ईद की बधाई
लखनऊ। यूपी में ईद उल फित्र का चांद दिख गया है। अब पूरे प्रदेश में सोमवार को ईद मनाई जाएगी। लखनऊ में मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इसकी घोषणा की।
मरकजी शिया कमेटी के अध्यक्ष मौलाना यासूब अब्बास सहित अन्य उलेमाओं ने भी चांद की तस्दीक करते हुए सोमवार को ईद मनाने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को ईद की हार्दिक बधाई देते हुए कहाकि खुशियों का यह त्योहार अमन-चैन का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव और सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।