रोज स्कूल जाना इस संकल्प को हमने ठाना

जिले के सभी विद्यालयों में 22 मार्च को होगी मेगा पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग
सीडीओ की पहल पर हो रहा स्वागत, समारोह और समापन का आयोजन
मीटिंग में होगी बच्चों की प्रगति पर चर्चा, घोषित की जाएंगी उपलब्धियां
आगरा। रोज स्कूल जाना इस संकल्प को हमने ठाना इस थीम के साथ बच्चों की शिक्षा को रोचक, समावेशी और प्रभावी बनाने के लिए पहली बार जिले के सभी विद्यालयों में 22 मार्च को मेगा पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बच्चों की प्रगति से लेकर अभिभावकों और बच्चों का स्वागत किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी आगरा प्रतिभा सिंह ने बताया कि शिक्षा सत्र 2024-25 समापन की ओर है। ऐसे में सीडीओ ने नई पहल करते हुए पहली बार जनपद के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्याें को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने विद्यालयों में 22 मार्च को मेगा पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग बुलाएं। स्वागत, समारोह और समापन के साथ मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। स्वागत के तहत सभी बच्चों और अभिभावकों का स्वागत कर मीटिंग के बारे में बताया जाएगा। जबकि समारोह के तहत बच्चों की उपलब्ध्यिां घोषित की जाएंगी और समापन में अभिभावकों से संवाद कर बच्चों की प्रगति के बारे में चर्चा की जाएगी। प्रतिभा सिंह ने निर्देश दिए कि जिले के सभी स्टेट होल्डर्स इसमें उत्साह से भाग लेंगे। कम से कम एक स्कूल को गोद लेकर पीटीएम की तैयारियां कराएं। सभी ग्राम प्रधान और सचिव अभिभावकों को इस मीटिंग के बारे में उत्साहित करें और खुद मौजूद रहकर मीटिंग को सम्पन्न कराएं। साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी भी निरीक्षण कर मीटिंग को सफल बनाएं। उन्होंने कहाकि रोज स्कूल जाना है इस संकल्प को हमने ठाना है।