भारत गौरव स्पेशल ट्रेनः रेलवे करायेगी सातों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

आईआरसीटीसी ने 12 दिन के पैकेज को तीन वर्गों में बांटा
स्पेशल ट्रेन में सफर के इच्छुक फोन से कराएं टिकट बुक
लखनऊ। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन उज्जैन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका, श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री द्वारिकाधीश मंदिर, श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी सांईं बाबा दर्शन, नासिक के श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग पुणे और औरंगाबाद स्थित घ्रीषनेस्वर ज्योतिर्लिंग घुमायेगी। उक्त जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि भारत गौरव स्पेशल ट्रेन का पैकेज 11 से 22 अप्रैल तक होगा। इस ट्रेन में बैठने की सुविधा योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी और ललितपुर से उपलब्ध रहेगी। इस यात्रा के कंम्फर्ट श्रेणी के पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग-नान शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) रात्रि का विश्राम वाश एंड चेंज, नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 52200 रुपये प्रति व्यक्ति है। वहीं स्टैंडर्ड श्रेणी के पैकेज में बजट होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग-नान शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) में रात्रि का विश्राम, नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है। वाश एंड चेंज की व्यवस्था नान एसी बजट होटलों में होगी। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39550 रुपये प्रति व्यक्ति है। जबकि स्लीपर श्रेणी के पैकेज में नान एसी बजट होटलों में शेयरिंग में रात्रि का विश्राम और वाश एंड चेंज, नाश्ता, दोपहर और रात्रि का शाकाहारी भोजन, नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 23200 रुपये प्रति व्यक्ति है। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। इसमे आईटीसी की सुविघा उपलब्घ है। उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी कार्यालय पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ के अलावा आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे। इसके अलावा इन 8287930199, 9236391908, 9236391910, 9417105544, 7302821864 नम्बरों पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
यात्रा के लिए बैंकों से ईएमआई की भी सुविधा
सात ज्योतिर्लिंग धाम यात्रा के लिए लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा मात्र 816 रुपये प्रति माह की ईएमआई भुगतान की सुविधा की व्यवस्था भी की गई है। ताकि निम्न आय वर्ग और अन्य वर्ग के लोग भी इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठा सकें।