लखनऊ चारबाग स्टेशन पर इस ट्रेन को बम से उड़ा दिया जाएगा…

0

दिल्ली जा रही अयोध्या एक्सप्रेस के टॉयलेट में लिखी धमकी से मच गया हड़कंप

बाराबंकी स्टेशन पर ट्रेन को रोक कराई चेकिंग, कुछ नहीं मिलने पर गंतव्य को किया रवाना

बाराबंकी। अयोध्या एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से बाराबंकी स्टेशन पर हडकम्प मच गया। 14205 अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में बम ब्लास्ट करने संबंधी शब्दों के लिखे होने की जानकारी पर स्टेशन पर सघन चेकिंग की गई। ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर जीआरपी-आरपीएफ ने राहत की सांस ली। करीब एक घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

दिल्ली जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस के एस-8 कोच के शौचालय में इस ट्रेन को लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर बम से उड़ा दिया जाएगा लिखा हुआ मिला। ट्रेन के एक यात्री ने सबसे पहले इसे पढ़ा और तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दी। इस पर ट्रेन में बम होने की सूचना फैल गई। जीआरपी और आरपीएफ के साथ सिविल पुलिस ने ट्रेन में सघन चेकिंग कराई। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। यात्रियों से भी पूछताछ कर उनके सामान को चेक किया गया। करीब एक घंटे बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध न होने की पुष्टि की। इस दौरान टॉयलेट में लिखे हुए शब्दों को भी खुरच कर हटा दिया गया। ताकि आगे कोई सनसनी न फैले। जीआरपी बाराबंकी के मुताबिक ट्रेन के टॉयलेट में बम ब्लास्ट संबंधी वाक्य लिखे होने की सूचना मिली थी। सूचना के मद्देनजर ट्रेन में सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के बाद सब कुछ ठीक मिला। वहीं एक यात्री ने बताया कि उन्हें स्टेशन पर आने के बाद पता चला कि जिस ट्रेन से जाना है, उसमें बम होने की सूचना मिली है। इस पर वह भयभीत हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *