रोवर्स रेंजर्स का पांच दिनी प्रशिक्षण शिविर शुरू

0

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद में हुआ प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

पहले दिन स्काउट-गाइडों को सीमित संसाधनों के बीच काम करने के बारे में बताया

आगरा।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद में पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन स्काउट-गाइडों को सीमित संसाधनों के बीच विषम परिस्थिति में कैसे काम किया जाए, के बारे में जानकारी दी गई।

महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो. सविता गौतम की अध्यक्षता में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ महाविद्यालय की रेंजर्स प्रभारी डॉ. प्रियंका और रोवर्स प्रभारी आलोक कटारा द्वारा किया गया। इस दौरान छात्रों की स्वामी विवेकानंद रोवर्स क्रू और छात्राओं की निवेदिता रेंजर्स टीम को प्रशिक्षक विष्णु ने छात्र-छात्राओं को स्काउट एंड गाइडिंग के इतिहास से परिचित कराया। साथ ही सेवा के महत्व के बारे में बताया। इसके अलावा किस प्रकार से छात्र-छात्राएं सीमित संसाधनों के साथ विषम परिस्थितियों में भी किस प्रकार कार्य कर सकते हैं, के बारे में बताया गया। इस दौरान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहें। पांच दिनों तक चलने वाले इस शिविर का समापन 8 मार्च को होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *