नए स्टार्ट अप से बदल जाएगा यूपीः योगी

यूनिकाॅर्न कम्पनीज के काॅन्क्लेव में बोले मुख्यमंत्री, युवा जाॅब क्रिएटर बनें
टेक्नोलॉजी और नावाचारों के लिए स्टार्ट अप कंपनियों को किया आमंत्रित
कहा, 5वीं पास का टर्नओवर 15 सौ करोड़, आगरा में जुटे 100 बड़े यूनिकॉर्न
आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ यूनिकॉर्न कंपनीज के कॉन्क्लेव में कहाकि हमारे युवा जॉब क्रिएटर बनने पर फोकस करें। पहले यूपी में अवसर नहीं थे, लेकिन प्रतियोगी छात्रों ने आइडिया पर काम किया है, जो पहले टेक्नालॉजी में आगे थे, वह स्टार्टअप में भी आगे हैं। योगी ने कहाकि यूपी में असीमित संभावनाएं और सामथ्र्य है। उन्होंने टेक्नोलॉजी और नावाचारों के लिए स्टार्ट अप कंपनियों को आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उक्त बात रविवार को आगरा में यूनिकाॅर्न कम्पनियों की होटल अमर विलास में आयोजित काॅफ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए कही। दुनिया में अपने नवाचार से डिजिटल अर्थव्यवस्था में लोहा मनवा चुके 100 यूनिकाॅर्न आगरा में जुटे हैं। काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि प्रयागराज के महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं। एक निश्चित काल सीमा के दौरान इतने लोगों का आना ये इस सदी की दुर्लभतम घटनाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि भारत में चार महत्वपूर्ण स्थानों पर प्राचीन काल से ही इन आयोजनों को करने की व्यवस्था की गई है, जिनमें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, उत्तराखंड के हरिद्वार, मध्य प्रदेश के उज्जैन और महाराष्ट्र के नासिक में कुंभ का आयोजन होता है। ये धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन लोगों को परंपरा और संस्कृति से जोड़ने का माध्यम बनते हैं।
मुख्यमंत्री ने टेक्नोलॉजी और नावाचारों के लिए स्टार्ट अप कंपनियों को आमंत्रित करते हुए कहाकि यूपी में टेक्नो बस सेवा गोरखपुर और अयोध्या में लाॅन्च की गई थी। पहले पांच बस चलाईं। फिर 15 फिर 25 और फिर 40 बस की गईं। शहर में 25 से 30 किमी परिधि में संचालन था। अब हर गांव को टेक्नो बस से जोड़ा जा रहा है। 300 किमी परिधि में बस यात्रियों को पहुंचा रही है। टेक्नो बस पर 20 लाख रुपए प्रति बस सरकार अनुदान दे रही। अगले तीन से चार महीने में बड़ा निवेश होने जा रहा। 1.50 लाख बसों की जरूरत है। देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रोनिक व्हीकल यूपी में हैं। नए स्टार्ट अप से यूपी बदल जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में डिजिटल खोया पाया केंद्र से 28 हजार लोगों को सकुशल घर पहुंचाया। 25 लाख क्षमता के प्रयागराज में रोज पांच से 10 करोड़ लोगों को स्नान कराया। यूपी फिजिक्स वाला यूनिकॉर्न बन गया। देखते ही देखते प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर स्कूली बच्चे तक फिजिक्स पढ़ रहे। टेक्नोलॉजी और नवाचार से जीवन में बड़ा परिवर्तन कर सकते हैं। खाद्यान्न, कृषि क्षेत्र में तीन गुना सामथ्र्य है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के आगरा पहुंचने पर आगरा एयर पोर्ट पर केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, एमएलसी विजय शिवहरे, विधायक जीएस धर्मेश और जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह ने स्वागत किया।