कौशल जी वर्सेज कौशल फिल्म में शहर का किरदार और कलाकार

आगरा के कलाकार ललित मिश्रा निभा रहे हैं इस फिल्म में महत्वपूर्ण रोल
पूरी तरह फैमिली ड्रामा आधारित फिल्म प्यार और हंसी-मजाक से है भरपूर
आगरा। जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही फिल्म कुशाल जी वर्सेस कौशलजी मूवी में शहर के कलाकार ललित कुमार मिश्रा भी महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगे। आशुतोष राणा स्टारर कौशल जी वर्सेज कौशल में बृजेन्द्र काला भी इस फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग आगरा में भी हुई है। फिल्म में जहां बेलनगंज बाजार दिखाई देगा तो कैलाश मंदिर और श्याम कुटीर के साथ ताजगंज और बेटेश्वर के मंदिर भी नजर आएंगे। इन क्षेत्रों के अलावा रमाडा होटल ताजगंज रोड की भी फिल्म में शूटिंग की गई है।
बाॅलीवुड अब यूपी में ज्यादा शूटिंग करना चाहता है। इसमें ताजनगरी की नई लोकेशन भी नजर आएगी। पूरी तरह फैमिली ड्रामा पर आधारित यह फिल्म हॉटस्टार स्ट्रीमिंग और जिओ हॉटस्टार पर शुक्रवार 21 फरवरी से रिलीज हुई। यह फिल्म परिवार प्यार और हंसी- मजाक से मजेदार और दिल को छूने वाला सफर है। ललित कुमार एक्टर मूवी कौशल जी वर्सेस कौशल में ताजनगरी के लाॅयर्स काॅलोनी न्यू आगरा निवासी अभिनेता ललित कुमार मिश्रा महत्वपूर्ण रोल में दिखाई देंगे।
फिल्म ‘कौशलजी वर्सेज कौशल’ 27 साल के युग कौशल की कहानी है, जो कन्नौज से दिल्ली आता है। यहां आकर मॉर्डन बनता है, साथ ही अपने माता-पिता को भी मॉर्डन बनने की सलाह देता है। ऐसे में जब उसके माता-पिता मॉर्डन सोच अपनाने से इंकार कर देते हैं तो वह हैरान हो जाता है। अब कौशल क्या करेगा? यही फिल्म की कहानी है।