सेंट एंड्रयूज स्कूल कर्मयोगी के स्पोटर्स मीट में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

0

स्पोटर्स मीट में बच्चों में दिखा गजब उत्साह, पुरस्कार पाकर खिले चेहरे

एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर स्कूल के बच्चों ने जीता सब का दिल

विजयी बच्चों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर बच्चों को किया गया सम्मानित

आगरा। सेंट एंड्रयूज स्कूल की कर्मयोगी शाखा में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने जहां खेलकूद में अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं रंगारंगा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

सेंट एंड्रयूज स्कूल की कर्म योगी शाखा में छोटे बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के सीएमडी डाॅ. गिरधर शर्मा ने मां सरस्वती को माला पहनाकर और एथलेटिक मीट-2025 के पोस्टर को बैलून के साथ उड़ाकर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ग्रुप के सीएमडी डाॅ. गिरधर शर्मा और विशिष्ट अतिथि सेंट एंड्रयूज बरौली अहीर शाखा की एमडी सीए अपूर्वा शर्मा का बैज लगाकर स्वागत किया। इस दौरान बच्चों ने स्कूल के मैदान पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। वहीं खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। बच्चों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। स्पोटर्स मीट में विजयी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *