जुनून और रफ्तार के लिए आगरा फिर तैयार

0

ताज महोत्सव के तहत द आगरा कार एंड बाइक रैली का आयोजन 22 और 23 फरवरी को होगा, आमंत्रण पत्र का विमोचन

मोटर स्पोर्ट क्लब, पर्यटन विभाग, प्रो बाइकिंग क्लबऔर ताज राइडर्स क्लब के सहयोग से किया जा रहा रैली का आयोजन

75 बाइक और 50 कार होंगी रैली में शामिल, 250000 रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि होगी वितरित, देशभर से आएंगे राइडर

आगरा। रोमांच, रफ्तार और सुरक्षा का तालमेल देखने के लिए आगरा एक बार फिर तैयार है। ताज महोत्सव के तहत दो दिवसीय द आगरा ताज रैली का आयोजन इस बार भी 22 और 23 फरवरी को मोटर स्पोर्ट क्लब, पर्यटन विभाग, प्रो बाइकिंग क्लब और ताज राइडर्स क्लब के सहयोग से होने जा रहा है। मंगलवार को होटल क्लार्स शिराज में द आगरा ताज रैली 2025 के आमंत्रण पत्र का विमोचन मोटर स्पोर्ट क्लब के संरक्षक हरविजय वाहिया, चैयरमेन राम मोहन कपूर, प्रशांत जैन, तनवीर अहमद, बिलाल अहमद और प्रवीन सिकरवार ने किया।

संरक्षक हरविजय वाहिया ने बताया कि ताज कार और बाइक रैली का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा औरयातायात नियमों के प्रति जागरुक करना है। बाइकर्स शानदार तरीके से अनुशासन का पालन करने वाले होते हैं। जब हाथ में महंगी स्पोर्ट बाइक या कार हो, दुर्गम मार्ग हो और अंजान राह तो धैर्य, विवेक और अनुशासन से ही मंजिल तक पहुंचा जा सकता है। एक सीमित रफ्तार में अपनी मंजिल को तय करना चुनौतीपूर्ण होता है। उन्होंने बताया कि रैली में अपना मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए पुणे से शीर्ष भारतीय रेसर संजय ताकले मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। मोटर स्पोर्ट क्लब के चेयरमेन राम मोहन कपूर ने बताया कि 22 और 23 फरवरी को आगरा से चंबल तक के बीहड़ो में बाइक और कार रैली आठवीं बार आयोजित होगी। रफ्तार का रोमांच 75 बाइक और 50 कार बढ़ाएंगे। महिला और पुरुषों के साथ वरिष्ठ नागरिक भी रैली में हिस्सा लेंगे। रैली में विजेताओं को 250000 से अधिक की पुरस्कार राशि भेंट की जाएगी। रैली नेविगेशन और ड्राइविंग दोनों चुनौतियों से पूर्ण होगी। 21 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3-30 बजे तक ताज कैंप्स एंड रिसोर्ट में सभी वाहनों की जांच के होगी। रोड बुक देकर नियमों और मार्ग के बारे में जानकारी दी जाएगी। 22 फरवरी को सुबह 7 बजे होटल क्लार्स शिराज से हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया जाएगा। आगरा शहर के ग्रामीण इलाकों और आसपास के शहरों का चक्कर लगाने के बाद राइडर्स वापस सेल्फी पॉइंट, फतेहाबाद रोड आएंगे। 23 फरवरी को दूसरा राउंड सुबह 7 बजे होटल क्लाक्र्स शिराज से ही आरंभ होगा। समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्य पुरस्कार वितरण होगा। ताज राइडर्स क्लब के तनवीर अहमद ने बताया कि सूखी नदी की तलहटी और उबड़-खाबड़ गांव की पगडंडियां ड्राइविंग की चुनौती देंगी। जबकि असंख्य चैराहे और मोड़ नेविगेशन के लिए मुश्किल पैदा करेंगे। अंक पर आधारित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी वाहनों की अधिकतम गति 35 से 40 किमी रहेगी। प्रवीन सिकरवार ने बताया कि रैली का आयोजन फेडरेशन आफ मोटर स्पोर्ट क्लब आफ इंडिया के नियमों के अनुसार होगा। इसमें टाइम, स्पीड और डिस्टेंस की थीम रखी गयी है। बाइकर्स की सुरक्षा के लिए एंबुलेंस और पुलिस के वाहन भी साथ चलेंगे। फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब के तय मानकों के अनुसार रैली होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *