सीमाएं तोड़ो, व्यापार बढ़ाओ संगोष्ठी में होगी आगरा के औद्योगिक विकास पर चर्चा

उद्यमियों को नई दिशा देने को निर्यात संवर्धन पर 12 फरवारी को आगरा में होगी संगोष्ठी
आयोजकों ने उद्यम पंजीकरण वाले उद्यमियों से राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने की अपील की
निर्यात प्रोत्साहन को उद्यमियों व सरकार के बीच सेतु निर्माण की रखी जाएगी आधारशिला
आगरा। सीमाएं तोडो व्यापार बढाओ विषय पर बुधवार को शहर के उद्योगपति और विभिन्न विभागों अधिकारी मंथन करेंगे। इस एक दिवसीय संगोष्ठी का सूक्ष्म लघु और मध्य उद्यम मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इसमें चार प्रमुख सत्रों में विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे और आगरा में आर्थिक क्षेत्र स्थापित करने की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
सिकंदरा स्थित होटल ओपल कोर्टयार्ड बाइपास रोड पर 12 फरवरी होने वाली संगोष्ठी के बारे में जानकारी देते हुए एमएसएमई-डीएफओ के सहायक निदेशक ग्रेड-1, आईईडीएस, अभिषेक सिंह ने बताया कि संगोष्ठी में चार प्रमुख सत्र होंगे। इनमें निर्यात संवर्धन के माध्यम से नई सीमाएं तलाशना, निर्यात के लिए योजनाओं पर चर्चा, निर्यात के लिए लॉजिस्टिक सहायता और एक तकनीकी सत्र शामिल है। श्री सिंह ने बताया कि संगोष्ठी में संजीव भाटिया (क्षेत्रीय निदेशक, जीजेईपीसी, दिल्ली), आकाश सोनी (शाखा प्रबंधक, सिडबी), रितेश कुमार (प्रबंधक, ईसीजीसी), अभिषेक श्रीवास्तव (आईपीओएस, डाक घर निर्यात केंद्र), राजीव कुमार चतुर्वेदी (सहायक अधिकारी, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया), आलोक श्रीवास्तव (सहायक निदेशक, एफआईईओ) और अभिषेक अस्थाना (कोलंबस इंटीग्रेशन) जैसे विशेषज्ञ वक्ता के रूप में भाग लेंगे।
सुशील कुमार, सहायक निदेशक प्रभारी, ईएफसी आगरा, आईईडीएस ने बताया कि एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथिए. बिपिन मेनन, विकास आयुक्त, अध्यक्ष एवं सीईओ, नोएडा विशेष आर्थिक क्षेत्र, आईटीएस उपस्थित रहेंगे। इस दौरान, नोएडा विशेष आर्थिक क्षेत्र की तरह आगरा में भी आर्थिक क्षेत्र स्थापित करने की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। ज्ञान प्रसाद, उप विकास आयुक्त, नोएडा विशेष आर्थिक क्षेत्र, सीएसएस, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। एएफएमईसी के अध्यक्ष पूरन डावर ने निरंतर निर्यात संवर्धन के लिए नियमित अंतराल पर ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। राष्ट्रीय एससी-एसटी हब कार्यालय के शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र सूर्यवंशी ने एससी-एसटी समुदाय के उद्यमियों से सेमिनार में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर सीसीएलए के महासचिव अजय शर्मा और समन्वयक बृजेश शर्मा सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे।