आईजीआरएस शिकायतों में न बरतें कोई कोताहीः सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्षता में आईजीआरएस से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की
सभी गौशालओं में हरित चारा उत्पादन के लिए चारागाह की भूमि लिंक करवाने के दिए गए निर्देश
सीएम डैशबोर्ड में सी, डी और ई श्रेणीयोजनाओं में सम्बन्धित विभाग कार्ययोजना बनाकर करें सुधार
आगरा। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में आईजीआरएस से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा और जिला विद्यालय निरीक्षक के बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरित न करने के निर्देश दिए।
बैठक में विभागवार, तहसीलवार, विकासखण्डवार, आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों और उनके निस्तारण के उपरान्त शिकायतकर्ता के फीडबैक पर गम्भीरता से चर्चा की गई। सीडीओ निर्देश दिए कि जनपद स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्तों की रिपोर्ट को गम्भीरता से पढ़ते हुए अपने स्तर से जांच कराकर उसकी आख्या सहित अपलोड करें। निस्तारण के उपरान्त पोर्टल पर शिकायतकर्ता के फीडबैक का भी आकलन अवश्य किया जाए। साथ ही सम्बन्धित अधिकारी शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य करें और स्थलीय निरीक्षण करें। बैठक में सीडीओ ने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त स्थाई और अस्थाई गौशालाओं में विद्युत संयोजन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन गौशालाओं में विद्युत संयोजन नहीं है उसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आगणन आदि प्राप्त करते हुए विद्युत संयोजन की कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया कि जनपद की सभी गौशालाओं को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। सीडीओ ने कहाकि सभी उप जिलाधिकारी अपने तहसील के अन्तर्गत आने वाली गौशालाओं के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए गौशालाओं में सम्पूर्ण व्यवस्थायें पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने गौशालाओं से लिंक चारागाहों की समीक्षा करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सभी गौशालओं में हरित चारा उत्पादन के लिए चारागाह की भूमि लिंक करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में जनपद में सी, डी और ई श्रेणी प्राप्त योजनाओं स्वच्छ भारत मिशन, निपुण, मीड-डे-मील, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। सीडीओ ने निर्देश दिए कि सम्बन्धित विभाग उपरोक्त श्रेणियों के सुधार के लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाते हुए उस पर अमल किया जाए। इसके अलावा उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उनके विभाग की योजनाओं में श्रेणी सुधार के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रो) प्रशान्त तिवारी, अपर आयुक्त सुरेन्द्र यादव, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह सहित सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।