जीएसटी आयुक्त से मिला फेम प्रतिनिधिमंडल, समस्याएं बताईं

व्यापारी प्रतिनिधियों का पक्ष सुन दिया हर सम्भव समाधान का आश्वासन
आगरा। व्यापारियों को जीएसटी सम्बन्धी आ रही दिक्कतों को लेकर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती के नेतृत्व में लखनऊ में आयुक्त वाणिज्य कर डाॅ. नितिन बंसल से मिला और 10 सूत्रीय ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में लिमिटेसन एक्ट, धारा 161, वेट की धारा 32, एमेनेस्टी स्कीम, जीएसटीआर-9, एएसएमटी आदि समस्याओं को रखा गया। फेडरेशन प्रतिनिधि मंडल ने एक आम व्यापारी को होने वाली जीएसटी की दिक्कतों पर अपनी बात रखी। इस दौरान जीएसटी आयुक्त ने कहाकि इनमें कुछ बिन्दु जीएसटी कौंसिल के अधिकार क्षेत्र में आते है। इन्हें वहां भेजा जाएगा। वहीं अन्य पर अपने स्तर से सुधार आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने जीएसटी सचल दल से सम्बंधित समस्याएं भी उठायीं। सचल दल के रिफंड के लिये अधिकारी के सामने उपस्थित होने की आवश्यकता को आयुक्त जीएसटी ने समाप्त करने की बात कही। उन्होंने कहाकि सचल दल कोई टारगेट उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों को नहीं दिया गया है। उनका कहना था कि जब व्यापार बढ़ेगा तो जीएसटी रेवेन्यू खुद बढ़ेगा। जीएसटी आयुक्त ने फेम प्रतिनिधिमंडल को उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान के लिए आश्वस्त किया। प्रतिनिधिमंडल में अजय अग्रवाल, डॉ. अरविंद गुप्ता, सुरेश चंद्र अग्रवाल, रासबिहारी अग्रवाल, ब्रजेश पंडित जिला महामंत्री-आगरा शामिल रहे।