हॉफ मैराथन 9 फरवरी को दौड़ेंगे विदेशी घावक भी

0

आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन की हॉफ मैराथन एकलव्य स्टेडियम से होगी शुरू

प्रशासनिक अधिकारी, व्यवसायी, डॉक्टरों सहित कई वर्गों के लोग लेंगे भाग

टीशर्ट और मेडल का हुआ अनावरण, 7 से 75 वर्ष उम्र के लोग करेंगे शिरकत

आगरा। एकलव्य स्टेडियम से 9 फरवरी को शहर के साथ ही विदेशी धावक भी दौडेंगे। 21 किमी की हॉफ मैराथन के साथ 10 किमी व 5 किमी मैराथन का आयोजन आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन किया जा रहा है। दौड में तीन हजार से अधिक लोगों के शिरकत करने की उम्मीद है। यह जानकारी गुरुवार को फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने होटल ब्लू सफायर में टी-शर्ट व मेडल लॉन्च कार्यक्रम में दी गई। मैराथन का शुभाम्भ सुबह 6 बजे झंडी दिखाकर किया जाएगा।
फाउंडेशन सदस्यों ने बताया कि हाफ मैराथन में महाराष्ट्र, बंगाल, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली सहित विभिन्न प्रांतों के अलावा इंग्लैण्ड, आस्ट्रेलिया, चाइना, थाईलैंड, वियतनाम, अमेरिका के धावक भी भाग लेंगे। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल और उपाध्यक्ष डॉ. संजय गुप्ता ने कहाकि 7-8 फरवरी को मैराथन एक्सपो में सभी धावक रनिंग बिब, टीशर्ट, गुडी बैग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक एकलव्य स्टेडियम से प्राप्त कर सकते हैं। स्टार्टिंग प्वाइंट पर लगी मेट से रनिंग बिब रीड करके बताएगी कि धावक ने कितने समय में अपनी मैराथन पूरी की। लगभग 10-11 बजे पुरस्कार वितरण समारोह होगा। प्रो. दिनेश राठौर ने बताया कि दौड़ने से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहते हैं। संदीप ढल ने बताया कि 5 किमी मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से लाल किला सर्किट हाउस, सेल्फी प्वाइंट, जेपी होटल से यू-टर्न लेते हुए फतेहाबाद रोड होते हुए एकलव्य स्टेडियम पर समाप्त होगा। इस मौके पर आवेग मित्तल, अजय दीप सिंह, डॉ. एमएस लोधी, भरत सारस्वत, महेश सारस्वत, दीपक नेगी, संकल्प वशिष्ठ, कमलकान्त, प्रदीप यादव, गौरव यादव, उमेश यादव, परमजीत सिंह, जय यादव, गोपाल अग्रवाल, तुषार आनन्द, प्रमोद कटारा, डॉ. अशोक कुशवाह आदि मौजूद रहे।

यह होगा मैराथन प्रारम्भ होने का समय

21 किमी की रेस सुबह 6 बजे प्रारम्भ होगी। कटऑफ टाइम होगा साढे तीन घंटा।
10 किमी की रेस सुबह 6.30 बजे प्रारम्भ होगी। कटऑफ टाइम होगा दो घंटा।
5 किमी की रेस सुबह 7 बजे प्रारम्भ होगी। कटऑफ टाइम होगा एक घंटा।

मैराथन के समय ब्लाॅक रहेगा रूट

9 फरवरी को स्टेडियम से, मॉल रोड, करिअप्पा रोड, आगरा किला, स्ट्रैची ब्रिज, शाहजहां गार्डन, फतेहाबाद रोड से कलाल खेड़िया तक आमजन के लिए सुबह 5 से 9 बजे तक प्रशासन की अनुमति से रूट ब्लॉक रहेगा। आमजन इस रूट पर जाने से बचें। पार्किंग सदर मार्केट साइड पर होगी। स्टेडियम में प्रवेश भी सदर साइड वाले गेट से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *