टूंडला पुलिस ने पकड़े दो शातिर वाहन चोर

मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
चोरी की कार का इंजन और अवैध असलाह किए गए बरामद
फिरोजाबाद। टूंडला पुलिस और एसओजी ने दो शातिर वाहन चोरों को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की जबावी गोली से एक बदमाश घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इनके कब्जे से एक कार और अवैध हथियार मय कारतूसों के बरामद किए गए हैं। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि टूंडला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में सवार दो बदमाश किसी वारदात की फिराक में खड़े हुए हैं। इस पर थाना पुलिस और एसओजी टीम मौके पर पहुंची और कार को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने कार को बागई रोड पर दौड़ा दी। पीछा करने पर पुलिस को नजदीक आता देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जबावी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश जयपाल घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। जबकि उसके साथी भजनलाल को भागते समय पकड़ लिया गया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि टंूडला क्षेत्र से उन्होंने पिछले दिनों दो ईको कार चोरी की थीं। इनके कब्जे से चोरी की एक कार का इंजन के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। बरामद कर का इंजन दोनों बेचने के लिए जा रहे थे।