आगरा पुलिस के इकबाल पर फिर उठे सवाल!

जगनेर थाने की सरेंधी पुलिस चौकी से चोरी हुआ था ग्रेनाइट पत्थरों से लदा ट्रक
खनन अधिकारी ने सीज कर चौकी पर खड़ा कराया था ट्रक, सुबह मिला गायब
रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने ट्रक किया बरामद, दो लोगा किये गिरफ्तार
आगरा। चोरों और बदमाशों पर नकेल कसने का दावा करने वाली आगरा पुलिस की सक्रियता की कलई उस समय खुल गई जब ग्रेनाइट पत्थरों से लदे बरामद ट्रक पुलिस चौकी से चोरी हो गया। यह घटना सात जनवरी की है। पुलिस मामले को दबाने की कोशिश में जुटी रही। ग्रेनाइट पत्थर लदे ट्रक को खनन अधिकारी ने सीज किया था। चौकी से ट्रक चोरी होने के बाद इसके बाद पुलिस ने अपने ही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस का दावा है कि चोरी के कुछ ही घंटों बाद चोरी गए ट्रक को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामला आगरा के जगनेर थाना क्षेत्र की सरेंधी पुलिस चौकी का है। खनन अधिकारी सुशील वर्मा ने सात जनवरी को ट्रक संख्या आरजे-05-जीसी-2777 को अवैध खनन करते हुए पकडा था। इसमें करीब 20 घन मीटर ग्रेनाइट पत्थर लदा था। पकड़े गए ट्रक को थाना जगनेर की सरैंधी पुलिस चौकी पर रात को खड़ा कर दिया था। सुबह उठे तो ट्रक गायब था। ट्रक गायब देख पुलिसकर्मियों में हड़कम्प गया। पुलिस चौकी से ट्रक चोरी की घटना को दबा दिया गया। हैडकांस्टेबिल सुनील कुमार ने थाने में ट्रक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
चोरी गया ट्रक जीडी में दाखिल था। चोरी गए ट्रक की तलाश में जुटी पुलिस ने आनन-फानन में बरामद कर लिया। इस सम्बन्ध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक चोरी का मामला मीडिया में उजागर होने के बाद पुलिस अब खुद की गर्दन बचाने में जुट गई है। पुलिस ट्रक चोरी की घटना को अब भ्रामक बता रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब ट्रक चोरी नहीं हुआ तो पुलिस ने मुकदमा क्यों लिखा। इस सवाल का जवाब अधिकारियों से देते नहीं बन रहा है।